Bihar ITICAT Counselling 2021: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने ITICAT 2021 के तहत ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 9 नवंबर 2021 से जारी है. रजिस्ट्रेशन, विकल्प भरने और लॉक करने की प्रक्रिया 18 नवंबर तक पूरी की जाएगी.
Important Dates
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2021
पहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि: 24 नवंबर 2021
पहले राउंड के लिए अलॉटमेंट आर्डर डाउनलोड करने की तिथि: 24 नवंबर से 30 नवंबर 2021
पहले राउंड के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की तिथि: 25 नवंबर से 30 नवंबर 2021
दूसरे राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि: 6 दिसंबर 2021
दूसरे राउंड के लिए अलॉटमेंट आर्डर डाउनलोड करने की तिथि: 6 दिसंबर से 11 दिसंबर 2021 दूसरे राउंड के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की तिथि: 7 दिसंबर से 11 दिसंबर 2021
How to Online Ragistation for ITICAT
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर दिए गए Online Counselling Portal for ITICAT 2021
Direct link:- https://bceceadmissions.nic.in/registrationsys/Default.aspx लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा. यहां उपलब्ध रजिस्ट्रेशन एंड चॉइस फिलिंग लिंक पर क्लिक करें. अब फिर से एक नया टैब ओपन किया जाएगा. यहां न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और निर्देशों पढ़कर अपनी सहमति दें और Proceed करें. अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
Most Important News
बता दें कि ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि यदि किसी कारणवश कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं कराते हैं तो उन्हें अगले राउंड के लिए अयोग्य मानते हुए अलॉट किये गए सीट को रिक्त माना जाएगा. हालांकि, यदि पहले राउंड में किसी उम्मीदवार को सीट अलॉट नहीं होता है तो वे अगले राउंड के लिए इंतजार कर सकते हैं.
Hii
ReplyDelete